तीसरी लहर की दस्तक! देश में फिर आए कोरोना के 37,379 नए मामले

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 04 जनवरी (ए)।कोरोना के नए केसों में विस्फोट का दौर जारी है। बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण के 37,379 नए केस पाए गए हैं। यही नहीं इस दौरान महज 11,007 लोग ही रिकवर हुए हैं और इसके चलते एक्टिव मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। देश भर में कोरोना के सक्रिय मामले तेजी से बढ़ते हुए 1,71,830 हो गए हैं। दो सप्ताह पहले सक्रिय केस 70 हजार के करीब ही थे। इस तरह एक्टिव केसों की संख्या में महज दो सप्ताह के भीतर ही एक लाख का इजाफा हो गया है। कोरोना केसों में तेजी डराने वाली है और कई राज्यों में इससे निपटने के लिए प्रतिबंधों की शुरुआत हो चुकी है। 
बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण से 124 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के नए केसों में लगातार तेजी के चलते डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3.24% हो गया है, जबकि वीकली रेट 2.05% हो गया है। प्रतिशत के लिहाज से देखें तो अब तक मिले कोरोन केसों के मुकाबले एक्टिव केस 0.49% ही हैं। लेकिन नए केसों में जिस तरह से तेजी देखने को मिल रही है, उससे यह आंकड़ा जल्दी ही बढ़ सकता है। यही नहीं नए केसों में तेजी के चलते रिकवरी रेट भी लगातार घट रही है। फिलहाल कोरोना का रिकवरी रेट 98.13% ही रह गया है।