वाराणसी की कचहरी में बम की सूचना से मची अफरा-तफरी

राष्ट्रीय
Spread the love


वाराणसी, 20 सितम्बर (ए)। यूपी के वाराणसी की कचहरी में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक किसी ने पुलिस को परिसर में बम रखे होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी कचहरी पहुंची है। चप्पे-चप्पे पर जांच पड़ताल की शुरू हो गई ।बाइक और साइकिल स्टैंड में भी तलाशी ली गई । अचानक भारी संख्या में पुलिस फोर्स के आने से कचहरी पहुंचे वादकारी भी हैरान रहे। 

पुलिस कमिश्नर ए शातिश गणेश के अनुसार किसी ने डॉयल 112 पर फोन कर बम की सूचना दी थी। अभी तक कोई संदेहास्पद चीज नहीं मिली है। पूरे परिसर में जांच पड़ताल जारी है। बताया जाता है कि डायल-112 पर सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
आननफानन में बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड के साथ पुलिस ने कचहरी परिसर में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसके साथ ही कचहरी परिसर के बाहर खड़े वाहनों और मौजूद लोगों की भी तलाशी ली गई। अचानक शुरू हुई तलाशी के कारण आमजन भी सशंकित दिखे।