पके आमों का डिब्बा चुराने वाला निकला पुलिसकर्मी,हुआ बर्खास्त

राष्ट्रीय
Spread the love


तिरुवनंतपुरम,27 अप्रैल (ए)| एक सिविल पुलिस अधिकारी द्वारा दुकान से आम के 10 किलो के डिब्बे के साथ फरार होने की खबर सामने आने के बाद शर्मिंदगी को खत्म करने की कोशिश करते हुए, केरल पुलिस ने बुधवार को आम चोर को सेवा से बर्खास्त कर दिया। बर्खास्तगी आदेश पुलिस अधीक्षक, इडुक्की द्वारा जारी किया गया था। पिछले साल सितंबर में, पुलिस अधिकारी पीवी शिहाब को कोट्टायम जिले के कंजीरापल्ली में एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में 500 रुपये प्रति किलो से अधिक कीमत वाले आम का डिब्बा ले जाते हुए देखा गया था।

तस्वीरों में उसे अपने दोपहिया वाहन पर बॉक्स रखकर भागते हुए दिखाया। जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने आया तो उसे एहसास हुआ कि आम का एक डिब्बा गायब है। उन्होंने अपने सीसीटीवी की जांच की और वह भौचक्के रह गए जब देखा की पुलिसकर्मी आम का डिब्बा ले जा रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद इडुक्की आम्र्ड रिजर्व कैंप पुलिस यूनिट से जुड़ा शिहाब गायब हो गया और कुछ समय के लिए फरार हो गया। जल्द ही उनके खिलाफ स्थानीय पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया और जांच के बाद इडुक्की के पुलिस अधीक्षक ने उनके निलंबन का आदेश दिया।