आ रही थी ट्रेन,ट्रैक पर चल रहा था युवक,उसके बाद जो हुआ-‘वीडियो वायरल

झारखण्ड लोहरदगा
Spread the love

लोहरदगा,28 नवम्बर (ए)। झारखंड के लोहरदगा के एक गांव में बच्चे रेलवे ट्रैक के किनारे खेतों में थे, उसी दौरान बच्चों को ट्रेन आती दिखाई दी. बच्चों ने ट्रेन देख मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया. उसी दौरान एक युवक ट्रैक पर आकर चलने लगा. ट्रेन हॉर्न बजाती रही, लेकिन युवक ट्रैक से नहीं हटा. इसके बाद ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. ट्रेन के आगे आकर खुदकुशी कर ली। यह घटना बच्चों के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई. मृतक की पहचान पिंटू कुमार के रूप में हुई है. वह बिहार का निवासी बताया जा रहा है. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस के अनुसार, रांची से लोहरदगा आ रही पैसेंजर ट्रेन शाम करीब साढ़े चार बजे जब इरगांव रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी, तभी युवक अचानक ट्रेन की पटरी पर आ गया और ट्रेन की ओर ही आगे बढ़ने लगा। ट्रेन का हार्न काफी देर तक बजता रहा, लेकिन युवक ट्रैक से नहीं हटा और खुदकुशी कर ली। घटनास्थल लोहरदगा रेलवे स्टेशन से करीब पांच किलोमीटर दूर है. घटना के बाद जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव बिहार भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक काम की तलाश में करीब पंद्रह दिन पहले लोहरदगा आया था। यहां उसके कुछ परिचित मजदूर सीमेंट मैटेरियल बनाने का काम करते थे. लोहरदगा सदर थाना पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।