न्यूयॉर्क,07 दिसंबर (ए)। माइकल एच. स्टीनहार्ड्ट नामक एक अरबपति के पास से 5 अरब 27 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के चोरी के पुरावशेष बरामद किए गए हैं। न्यूयॉर्क के मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय ने इसकी जानकारी दी। स्टीनहार्ड्ट के पास से मिला ये सामान तस्करी का था. और इसकी तस्करी 11 अलग-अलग देशों से की गई थी। यह तस्करी 12 अवैध नेटवर्क के जरिए की गई थी। और इनकी किसी भी प्रकार से कागजी कार्रवाई भी नहीं की गई थी. डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी साइरस वेंस जूनियर ने कहा, “दशकों से, माइकल स्टीनहार्ड्ट पुरावशेषों को खरीद रहे थे। लेकिन अब वह ऐसा नहीं कर पाएंगे। क्योंकि एक समझौते के तहत माइकल को इस तरह का सामान खरीदने पर आजीवन बैन लगा दिया गया है.”
