मरे हुए इंसान को भी इस युवती ने नहीं छोड़ा, हुई गिरफ्तार, जानें इसका कारनामा

राष्ट्रीय
Spread the love

ठाणे,06 अक्टूबर (ए)। महाराष्ट्र के ठाणे में फर्जी विवाह प्रमाण पत्र बनाकर मरे हुए शख्स की 19 करोड़ से ज्यादा प्रॉपर्टी को हड़पने के आरोप में एक युवती और एक ईसाई पुजारी को गिरफ्तार किया गया है। ठाणे क्राइम ब्रांच के सीनियर इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती का प्रॉपर्टी मालिक के साथ लिव इन रिलेशन था, जिसकी बीते साल नवंबर में एचआईवी की वजह से मौत हो गई थी. ठाणे में बार गर्ल में काम कर चुकी एक युवती, एक क्रिश्चियन पुजारी और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. ये तीनों लोग मिलकर एचआईवी से मरे एक शख्स की 19.3 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी को सामूहिक रूप से हड़पने के लिए जुटे हुए थे। इसमें फ्लैट और ज्वेलरी शामिल है। ठाणे क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल के सीनियर इंस्पेक्टर मालोजी शिंदे ने कहा कि बार गर्ल अंजलि अग्रवाल (30) का प्रॉपर्टी मालिक के साथ लिव-इन-रिलेशन था, जिसकी बीते साल नवंबर में एचआईवी की वजह से मौत हो गई थी. उस बार गर्ल ने प्रॉपर्टी पर अपने अधिकार का दावा किया. इस प्रॉपर्टी में एक भूमि पार्सल और ठाणे में तीन फ्लैट के साथ ज्वेलरी भी शामिल है. पुलिस ने बताया कि मृत व्यक्ति ने कभी शादी नहीं की थी, लेकिन क्रिश्चियन पुजारी थोमासर गोडपावर (50) और साथी महेश काटकर (37) ने उस युवती को सरकारी विवाह प्रमाण पत्र प्राप्त करने में मदद की, जिसने उसे मृत व्यक्ति की पत्नी के रूप में दिखाया. वहीं मृतक की मां ने पुजारी और बार गर्ल को झांसा देकर बेईमानी करने वाला बताया. एक पूर्व बार गर्ल और एक पुजारी को अपने मृत लिव-इन पार्टनर की प्रॉपर्टी को हड़पने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जब मृतक की मां ने प्रॉपर्टी के धोखाधड़ी से हड़पने के बारे में जानकारी हुई और उसने नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में संपर्क किया. इंस्पेक्टर शिंदे ने कहा कि युवती ने यह कहते हुए संपत्ति पर अपने अधिकार का दावा करने की साजिश रची कि उसके परिवार का कोई अन्य सदस्य नहीं है. पुलिस ने कहा कि जमीन का पार्सल और एक फ्लैट पहले ही बार गर्ल के नाम पर ट्रांसफर कर दिया गया था, जबकि दो फ्लैट लगभग अपने कब्जे में ले लिए गए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में रखा जाएगा।