पुलिस मुठभेड़ में घायल एक बदमाश सहित तीन अन्य गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश मेरठ
Spread the love

मेरठ (उप्र) 17 अगस्त (ए)) उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना भावनपुर क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने रविवार को बताया कि घायल सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है: जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।पुलिस अधीक्षक (देहात) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सात अगस्त को पंचगांव पट्टी सांवल मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट और उसके साथी से 82 हजार रुपये एवं दो मोबाइल फोन लूट लिए थे। मामले में पुलिस लगातार तलाश कर रही थी

उन्होंने बताया कि शनिवार रात भावनपुर पुलिस टीम किनानगर राजमार्ग पर जांच कर रही थी, उसी दौरान बाइक सवार चार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया, इस पर वह उन्होंने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर गोलीबारी कर दी।

उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में प्रिंस (19) नामक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके तीन साथी अभिषेक उर्फ अभी (19), आकाश (22) तथा एक नाबालिग (15) को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से 14 हजार रुपये नकद, लूटा गया मोबाइल फोन, एक बैग, अवैध तमंचा व कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं, घायल आरोपी का उपचार कराया जा रहा है।