सड़क हादसे में राष्ट्रीय स्तर के तैराक समेत तीन युवकों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

जींद, छह फरवरी (ए) हरियाणा के जींद जिले में टेंडरी मोड़ के निकट एक ट्राला और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर में राष्ट्रीय स्तर के एक तैराक समेत तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।.

पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाला गांव रामराये निवासी रवि राष्ट्रीय स्तर का तैराक था जो जालंधर स्थित अकादमी में प्रशिक्षण ले रहा था।पुलिस के मुताबिक यह घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को हुई और घटना के बाद चालक ट्राले को मौके पर छोड़कर भाग गया।

शहर थाना पुलिस ने जान गंवाने वाले ढाबा संचालक के चाचा की शिकायत पर फरार ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि गांव रामराये निवासी परमेंद्र (25) गांव के बस अड्डे पर होटल चलाता था।

पुलिस ने कहा कि परमेंद्र बीती रात अपने गांव के साथी रवि (21) और ढाबे पर काम करने वाले कारीगर रवि उर्फ मोनू (22) के साथ जा रहा था तभी टेंडरी मोड़ के निकट ट्राला और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई।

हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

गाड़ी में फंसे तीनों युवकों को बाहर निकालने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस तीनों युवकों को अस्पताल ले गई, लेकिन चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।