चोरी के तीन ट्रैक्टर, एक बाइक व तमंचे संग दो अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love

गाजीपुर,01अक्टूबर (ए)। स्वाट टीम, सुहवल पुलिस व रेवतीपुर पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी के तीन ट्रैक्टर, एक मोटरसाइकिल व एक तंमचा बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक सुहवल विनीत राय मय हमराह क्षेत्र में भ्रमणशील थे। वहीं स्वॉट टीम के उपनिरीक्षक सुनील तिवारी मय हमराह आ पहुंचे।
पुलिस टीम द्वारा रेवतीपुर क्षेत्रान्तर्गत कुछ दिनों पूर्व हुई लूट की चर्चा कर रहे थे तभी रेवतीपुर बाजार में थाना प्रभारी रेवतीपुर भी आ गये। वे लोग आपस में चर्चा कर रहे थे कि तभी सूचना मिली की ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह के दो लोग चोरी की ट्रैक्टर बेचने के लिए गंगा पुल के रास्ते बिहार जा रहे हैं।
इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक सुहवल, थाना प्रभारी रेवतीपुर एवं स्वॉट टीम ने मिलकर सुहवल रेवतीपुर बार्डर पुलिया पर पहुंच कर चेकिंग शुरू कर दी। उसी दरम्यान दो ट्रैक्टर बिना ट्राली के गाजीपुर की तरफ से आते हुए दिखाई दिये। रूकने का इशारा करने पर ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगे। पहले से सतर्क पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पक़ड़ लिया गया। जामा तलाशी के दौरान एट अभियुक्त के पास से देशी तमंचा .315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस व 1400 रूपये बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्तों में रविकांत सिहं उर्फ रजत सिंह पुत्र तेजबहादुर सिंह, निवासी ग्राम ऊचहुऑ, थाना तरवा, आजमगढ़, मत्युंजय कुशवाहा पुत्र नरसिंह कुशवाहा, निवासी-ग्राम तरांव, थाना सैदपुर, गाजीपुर रहे। दोनों शातिर अपराधी हैं और उनके उपर कई अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
अभियुक्तों ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि दोनों ट्रैक्टर चोरी की है, जिसमें से गत बारह जुलाई को को एक ट्रैक्टर हनुमान मंदिर, पाण्डेयपुर, जनपद वाराणसी से चुराया था तथा दूसरा ट्रैक्टर गत पांच सितम्बर को बकराबाद पंचायत भवन, जलालपुर, जनपद जौनपुर से चुराया था। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि एक ट्रैक्टर जिसको हम लोगों ने गोविन्दपुर, जनपद वाराणसी से चुराया था वो अभियुक्त रविकांत के गाँव के पास मंदिर के बगल में खड़ी है। चोरी की एक मोटरसाइकिल जिसे तेइस जुलाई को पनिहारी, थाना चौबेपुर, जनपद वाराणसी से चुराया था। वह अभियुक्त मृत्युंजय के घर खड़ी है। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा वाहन चोरी करके नंबर प्लेट बदलकर बिहार राज्य में बेच दिया जाता है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कारर्वाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेंज दिया गया।
शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक विनीत राय प्रभारी निरीक्षक थाना सुहवल, उपनिरीक्षक रामाश्रय राय, थानाध्यक्ष रेवतीपुर,उपनिरीक्षक सुनील तिवारी, स्वॉट टीम, गाजीपुर,मुख्य आरक्षी प्रेमशंकर, राम प्रताप, संजय रजावत, विनय यादव स्वॉट टीम तथा सुधीर कुमार, अमित सिंह, ओमवीर सिंह, थाना सुहवल और आरक्षीगण विकास श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, चन्दन मणि, प्रमोद कुमार स्वॉट टीम व सौरभ यादव, मृदुल मणि त्रिपाठी, विजय यादव, थाना रेवतीपुर, गाजीपुर शामिल रहे।