पुलिस मुठभेड़ में दो असलहा तस्कर गिरफ्तार, एक दर्जन अवैध असलहे बरामद

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love

गाजीपुर,13 जनवरी एएनएस । जिले के दुल्लहपुर थाना पुलिस ने स्वाट टीम के सहयोग से दो असलहा तस्करो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक दर्जन अवैध असलहे व मारुति कार बरामद किया है।
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को दी। बताया गया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष दुल्लहपुर पन्ने लाल मय फोर्स चेकिंग व रात्रि गस्त में थे। उसी समय प्रभारी स्वाट निरीक्षक विनीत राय मय हमराहियान भी आ पहुंचे। पुलिस टीम आपस में अपराधियों के धर पकड़ पर चर्चा कर रहे थे,तभी बजरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक चार पहिया वाहन में कुछ संदिग्ध लोग अवैध असलहे की तस्करी करने जा रहे है।
इस सूचना के प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष दुल्लहपुर एवं प्रभारी स्वाट टीम ने मरदह बार्डर पर बहलोलपुर के पास वाहन चेकिंग शुरु कर दी। कुछ समय बाद सामने से आ रहे चार पहिया वाहन को रोकने का इशारा किया गया तो वाहन सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। पहले से सतर्क पुलिस टीम ने बचते बचाते हुए घेराबन्दी कर दो अभियुक्तों को रात्रि करीब 02.30 बजे धर दबोचा।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 09 तमंचा, 08 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस .315 बोर, 02 पिस्टल 04 जिन्दा कारतूस .32 बोर व 01 पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूस 30 बोर व एक मारुती कार नं0 यूपी 32डीबी 8905 बरामद की।
गिरफ्तार अभियुक्तों में कमलेश यादव पुत्र राम सबद यादव निवासी रशीदाबाद थाना जियनपुर जनपद आजमगढ तथा रामाश्रय यादव पुत्र स्व ब्रिजभान यादव निवासी इटौरा चौबेपुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ रहे।
पूछताछ मे अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग असलहा जनपद उज्जैन, गढवार, मध्य-प्रदेश से लाते है, तथा गाजीपुर व आस-पास के जनपदों में बेंचते हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना दुल्लहपुर पर पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेंज दिया गया।
अपराधियों को गिरफ्तार कर असलहे बरामद करनेवाली पुलिस टीम में निरीक्षक विनीत राय प्रभारी स्वाट टीम,थानाध्यक्ष पन्ने लाल थाना दुल्लहपुर,उपनिरीक्षक मनोज तिवारी,मुख्य आरक्षी संजय कुमार, रामभवन यादव, रामप्रताप सिंह, विनय यादव स्वाट टीम व मुख्य आरक्षी चालक राकेश पाण्डेय,आरक्षीगण राणा प्रताप सिंह, आशुतोष सिंह, विकाश श्रीवास्तव, संजय प्रसाद,दिनेश यादव, ओम प्रकाश सिंह स्वाट टीम और कान्स्टेबल ओम प्रकाश, आशुतोष सिंह पटेल, अभिषेक वर्मा, पिण्टू कुमार थाना दुल्लहपुर गाजीपुर शामिल रहे।पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस टीम की कामयाबी पर 5,000 रु0 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।