रांची: चार फरवरी (ए) झारखंड की राजधानी रांची के पास मंगलवार को एक ऑटो-रिक्शा पर लाइट वाला खंभा गिर गया, जिससे उसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह घटना रांची से लगभग 18 किलोमीटर दूर नगरी थाना क्षेत्र के एक टोल प्लाजा के पास हुई।नगरी थाने के प्रभारी अभिषेक राय ने कहा कि एक ‘हाई मास्ट लाइटिंग टावर’ अचानक उखड़कर सड़क पर खड़े ऑटो-रिक्शा पर गिर गया, जिसमें लगभग आठ यात्री सवार थे।
राय के अनुसार, “घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोगों को अस्पताल ले जाया गया।”
पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि टावर संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के कारण गिरा, क्योंकि यह उचित तरीके से नहीं लगाया गया था।