राज्यपाल को कृषि मंत्री के खिलाफ ‘फर्जी पत्र’ लिखने के आरोप में दो अधिकारी गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

बेंगलुरु, 20 अगस्त (ए) कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत को लिखे गए उस ‘‘फर्जी पत्र’’ के सिलसिले में सीआईडी ने मांड्या जिले के दो कृषि अधिकारियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें राज्य के कृषि मंत्री एन. चालुवरायस्वामी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया था।.

सीआईडी के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, सात सहायक कृषि निदेशकों की ओर से ‘फर्जी पत्र’ लिखने के आरोप में कृषि विभाग के दो अधिकारियों को जिले के केआर पेट इलाके से गिरफ्तार किया गया।.जुलाई में राजभवन को पत्र मिला था जिसमें शिकायत की गई थी कि मंत्री कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर संयुक्त कृषि निदेशक के माध्यम से छह लाख रुपये से लेकर आठ लाख रुपये तक रिश्वत देने का दबाव बना रहे हैं।

इसके बाद राज्यपाल ने शिकायत पर गौर करने और उचित कार्रवाई शुरू करने के लिए मुख्य सचिव वंदिता शर्मा को यह पत्र भेजा।

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और चालुवरायस्वामी ने पत्र को फर्जी करार देते हुए विपक्षी दल भाजपा और जनता दल (सेक्युलर) पर इसमें शामिल होने का आरोप लगाया था।

बाद में सिद्धरमैया ने मामले को जांच के लिए सीआईडी को सौंप दिया, जिसने दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी की निंदा करते हुए, पूर्व मुख्यमंत्री और जद (एस) नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की गिरफ्तारी से स्थानांतरण और जबरन वसूली में मंत्री की संलिप्तता के आरोप सच साबित होते हैं।