नयी दिल्ली: एक सितंबर (ए)) दिल्ली में दो यात्रियों ने एक कैब चालक को कथित तौर पर चाकू के बल पर बंधक बना लिया और उससे नकदी, मोबाइल फोन तथा जरूरी दस्तावेज लूट लिये तथा उसे बाहरी उत्तरी दिल्ली में छोड़कर उसकी कार लेकर भाग गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान रोहित उर्फ गोलू (30) और सुरेंद्र उर्फ सोनू के रूप में हुई, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तरी) हरेश्वर स्वामी ने कहा, ‘‘गत 28-29 अगस्त की (दरमियानी) रात बवाना निवासी कैब चालक कुंदन (33) ने सूचना दी कि उसकी कार बवाना चौक से आठ घंटे के किराये पर बुक की गई थी।’’
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि यात्रा के दौरान यात्री और उसके साथी ने कथित रूप से चाकू दिखाकर चालक पर हमला किया, कार पर अपना नियंत्रण जमा लिया और उसके दो मोबाइल फोन, 5,500 रुपये नकद, एक ऑनलाइन भुगतान ऐप के माध्यम से छह हजार रुपये और पहचान पत्रों से भरा उसका पर्स लूट लिया, जिसके बाद उसे जटोला टोल के पास छोड़कर भाग गए।
बवाना थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 140(3) (हत्या या फिरौती आदि के लिए अपहरण), 309(4) (डकैती), 311 (डकैती या डकैती, जिसमें मृत्यु या गंभीर चोट पहुंचाने का प्रयास हो), 317(2) (चोरी की संपत्ति) और 3(5) (संयुक्त रूप से शामिल) के तहत मामला दर्ज किया गया।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने कॉल विवरण, ऑनलाइन पेमेंट ऐप और कैब बुकिंग विवरण की जांच की, जिससे उन्हें एक संदिग्ध नंबर की पहचान हो गई, जिसके बाद औचंदी गांव निवासी रोहित को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए।
अधिकारियों ने बताया कि कड़ी पूछताछ के दौरान, गोलू ने कथित तौर पर खुलासा किया कि उसने और उसके साथी सुरेंद्र ने कार चोरी की थी। उसके खुलासे के बाद कार बरामद हुई और सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल चाकू, चालक का आधार कार्ड और ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ भी बरामद कर लिया है।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने लूटे गए मोबाइल फोन आदर्श नगर रेलवे स्टेशन पर फेंक दिए थे। उनके पास से दो लावारिस फोन भी जब्त किए गए।पुलिस के अनुसार, गोलू पहले भी पांच मामलों में शामिल रहा है।