यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं अब 8 मई से

उत्तर प्रदेश प्रयागराज
Spread the love


प्रयागराज, 07 अप्रैल (ए)। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा अब 8 मई से शुरू होकर 28 मई तक होगी। पंचायत चुनाव के कारण शासन ने परीक्षा कार्यक्रम संशोधित कर दिया है। पूर्व में 10 फरवरी को घोषित कार्यक्रम में 24 अप्रैल से परीक्षा प्रस्तावित थी।हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अब एक साथ 8 मई शनिवार से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में सम्पन्न होकर 25 मई को समाप्त होगी। इसी प्रकार 12वीं की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में सम्पन्न होकर 28 मई को समाप्त होगी।
सचिव यूपी बोर्ड दिव्यकांत शुक्ल के अनुसार प्रदेश में नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण परीक्षाओं के आयोजन कराए जाने के लिए तैयारियां पूर्ण किए जाने के संबंध में सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को शासन ने आवश्यक निर्देश दिए हैं।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) के मुख्य पेपर व तारीखें
8 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) –  हिन्दी, प्रांरभिक हिन्दी
10 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – संगीत गायन
11 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – गृह विज्ञान 
12 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – चित्रकला, रंजनकला
12 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – कंप्यूटर 
13 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – संस्कृत
13 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) –  संगीत वादन
17 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – अंग्रेजी 
18 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – वाणिज्य
19 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – सामाजिक ज्ञान
20 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – कृषि
20 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल्स, आईटी, आईटीईएस, हेल्थ केयर 
22 मई  (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – विज्ञान 
25 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – गणित
यूपी बोर्ड इंटर (12वीं) के मुख्य पेपर व तारीखें – ( UP Board Inter 12th Date Sheet 2021 )
8 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – हिंदी, सामान्य हिन्दी 
11 मई  ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – बहीखाता तथा लेखाशास्त्र (वाणिज्य वर्ग के लिए), भूगोल
12 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – व्यापारिक संगठन और पत्र व्यवहार (वाणिज्य वर्ग के लिए), गृह विज्ञान
13 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल (वाणिज्य वर्ग के लिए)
17 मई –  ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) –  कंप्यूटर, कृषि वनस्पति विज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र
18 मई – ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – अंग्रेजी
20 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे)  – गणित , प्रारंभिक सांख्यकी 
20 मई – ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – रसायन विज्ञान, इतिहास
22 मई – (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे)  – मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र, तर्कशास्त्र
22 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) -जीव विज्ञान और गणित
24 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – समाजशास्त्र
25 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार (वाणिज्य वर्ग के लिए), 
25 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान
27 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – –  संस्कृत
28 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) –  नागरिक शास्त्र