उप्र: ट्रक और बस की टक्कर में बस चालक की मौत, 20 यात्री घायल

उत्तर प्रदेश कुशीनगर
Spread the love

कुशीनगर (उप्र): 26 अगस्त (ए) कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस और ट्रक के बीच टक्कर होने से बस चालक की मौत हो गई तथा 20 श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, सोमवार की रात बिहार राज्य के मोतिहारी जिले के रहने वाले श्रद्धालु बस से अजमेर शरीफ जा रहे थे। हाटा क्षेत्र में जोलनिया कट के पास एक ढाबे पर रुकने के बाद बस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 20 पर गलत दिशा में जा रही थी। इसी दौरान एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को हाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां छह लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें कुशीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि बिहार के सिवान निवासी बस चालक सुबेश मोहन की इलाज के दौरान मौत हो गई है। अन्य घायलों का उपचार जारी है।

कसया के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कुन्दन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।