कोरोना की चपेट में आए यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र,रिपोर्ट आई पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ, 31 जुलाई (ए)। यूपी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनकी कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मुख्य सचिव ने खुद ट्वीट कर कहा, शुरुआती लक्षण दिखने पर कल मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के परामर्श का पालन करते हुए मैंने दवाओं का सेवन शुरू कर दिया है। विगत दो तीन दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि लक्षण दिखने पर कोविड के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट करा लें।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र कई दिनों से पूर्वांचल के दौरे पर थे। उनके साथ रेलवे बोर्ड के सदस्य सुधांशु शर्मा भी थे। मुख्य सचिव बिना मास्क के घूमते हुए नजर आए थे। दो दिन पहले काशी रेलवे स्टेशन पर प्रस्तावित इंटरमॉडल स्टेशन और कैंट रेलवे स्टेशन पर बनाने वाले रोपवे स्टेशन के निरीक्षण के लिए शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और रेलवे बोर्ड के इंफ्रा सदस्य सुधांशु शर्मा ने निरीक्षण किया था। जिला प्रशासन के अफसरों और रेलवे के अधिकारियों के साथ सबसे पहले मुख्य सचिव काशी रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। काशी स्टेशन के आसपास रेल कॉलोनी, सर्कुलेटिंग एरिया, नवनिर्मित नमो घाट, मालवीय पुल आदि का निरीक्षण किया था। यहां पर इंटरमॉडल स्टेशन का प्रस्तावित मॉडल भी देखा। काशी से स्पेशल कैरेज से अधिकारी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचे थे। नवनिर्मित फुटओवर ब्रिज के पास से नई बिल्डिंग से होते हुए रोकने के लिए प्रस्तावित जगह पर पहुंचे ।