बलिया: 30 सितम्बर (ए)) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले स्थित एक निजी अस्पताल में पुलिस के एक सिपाही अभय प्रताप पटेल की मौत के मामले में मंगलवार देर शाम लापरवाही बरतने के आरोप में एक चिकित्सक सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, दुबहर थाने में तैनात पटेल की सोमवार को जिला अस्पताल में मौत हो गई।