इंतजार खत्म, अब ट्वीट एडिट कर सकते हैं यूजर्स, आया नया फीचर

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 30 सितम्बर (ए)।माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर लंबे वक्त से एक फीचर पर काम कर रहा था, जिसका फायदा अब यूजर्स को मिलना शुरू हो गया है। हालांकि, नया फीचर केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए रोलआउट किया गया है और सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान करने वालों को ही इसका फायदा मिलेगा। 
आधिकारिक ट्विटर ब्लू अकाउंट से कंपनी ने खुद पहला ट्वीट एडिट किया है और फीचर रोलआउट होने की जानकारी दी है। कंपनी ने खुद टेस्टिंग करते हुए एक ट्वीट एडिट किया है। इस ट्वीट में सबसे नीचे दिख रहा है कि उसे कितने बजे एडिट किया गया है। ऐसा ही इंटरफेस बाकी एडिटेड ट्वीट्स में भी दिखेगा।
ट्विटर लंबे वक्त से एडिट ट्वीट फीचर पर काम कर रहे ट्विटर ने इसे पहली बार शोकेस किया है। ट्विटर ब्लू अकाउंट ने ट्वीट में लिखा, “हेलो, यह सिर्फ एक टेस्ट है और हम चेक कर रहे हैं कि एडिट बटन काम कर रहा है या नहीं। हम आपको बताएंगे कि यह कैसा रहा।” इस ट्वीट के नीचे इसे एडिट किए जाने का समय भी बताया गया है और एक पेंसिल आइकन दिख रहा है।