वांछित कुख्यात अपराधी बंदर गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

गुरुग्राम, 24 जून (ए) हरियाणा के गुरुग्रााम में कुख्यात वांछित अपराधी संदीप उर्फ बंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।.

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) लंबे समय से संदीप की तलाश कर रही थी।.एनआईए ने संदीप की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने के लिए एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। संदीप जेल में बंद गैंगस्टर कौशल का प्रमुख सहयोगी है।

पुलिस ने बताया कि संदीप के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल, छह कारतूस और एक पल्सर बाइक बरामद की गई है। वांछित अपराधी संदीप पिछले दो वर्षों से गैंगस्टर कौशल के अवैध वसूली कारोबार को संभाल रहा था। आरोपी को शनिवार को शहर की अदालत में पेश किया गया और पुलिस ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।

पुलिस के मुताबिक उन्हें शुक्रवार रात सूचना मिली कि कौशल गैंग का शूटर संदीप उर्फ बंदर सेक्टर-38 इलाके से बाइक पर निकलने वाला है। खुफिया सूचना के आधार पर एक टीम ने करीब एक किलोमीटर तक उसका पीछा करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) वरुण दहिया ने कहा, ‘‘आरोपी संदीप उर्फ बंदर भी गैंगस्टर कौशल के गांव नाहरपुर रूपा का रहने वाला है और आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ दिल्ली और गुरुग्राम में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, जबरन वसूली और अवैध वसूली और पुलिस के साथ मुठभेड़ सहित 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। ’’

एसीपी वरुण दहिया ने कहा, ‘‘संदीप 2007 में कौशल गिरोह में शामिल हुआ था। वह कई बार जेल जा चुका है। जयदेव उर्फ जेडी नामक व्यक्ति की हत्या में गिरफ्तार होने के बाद, वह सितंबर 2021 में जमानत पर जेल से बाहर आया और गैंगस्टर के अवैध वसूली कारोबार में काम करने के साथ-साथ कौशल गिरोह के लिए फिर से काम करना शुरू कर दिया। ’’

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम आरोपी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रहे हैं। हमने एनआईए को भी अपराधी की गिरफ्तारी की जानकारी दे दी है और एनआईए उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ भी करेगी। ’’