पानी की बोतल ने पकड़वाया एटीएम चोर, गैस कटर की मदद से लूटे थे 13 लाख रुपये

बेतुल मध्य प्रदेश
Spread the love

बैतूल(मप्र),08 फरवरी (ए)। चोर कितना भी शातिर क्यों ना हो वो कोई ना कोई गलती कर ही देता है जिससे पुलिस के हत्थे चढ़ जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ मध्य प्रदेश में जहां पुलिस ने एटीएम से 13 लाख रुपये लेकर फरार हुए एक चोर को पानी की बोतल और फास्टैग की मदद से पकड़ लिया। बैतूल में एटीएम से 13 लाख रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने जो खुलासा किया है उसे जानकर हर कोई हैरान है। पुलिस ने एक कार को भी बरामद किया है जिसमें सवार होकर आरोपी हरियाणा से बैतूल चोरी करने आए थे। मामले में अभी भी कुछ आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। बता दें कि इस चोरी में शामिल दो आरोपियों की सड़क हादसे में पहले ही मौत हो गई है। बैतूल पुलिस ने 30 जनवरी की रात केनरा बैंक एटीएम से 13 लाख रुपये की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना को अंजाम देने में 5 आरोपी शामिल थे और सभी हरियाणा के नूह के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने आधी रात को इटारसी रोड स्थित केनरा बैंक के एटीएम को 6 मिनट में गैस कटर से काटकर 13 लाख 42 हज़ार की चोरी को अंजाम दिया था। सीसीटीवी खंगालने और जांच करने के बाद पुलिस ने नूह हरियाणा से मुख्य आरोपी शाहरुख खान को दबोचा जिसकी निशानदेही पर 4 अन्य आरोपियों की भी पुलिस को जानकारी मिली। चोरी में शामिल दो वाहनों का भी पुलिस ने पता लगा लिया। चोरी की वारदात में शामिल दो आरोपियों जुनैद और तौफ़ीक़ की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं दो आरोपी निशार और जहूर की तलाश जारी है। चोरी की इस वारदात का फर्दाफाश करने के बाद एसपी सिमाला प्रसाद ने कहा कि पुलिस को जांच के दौरान पानी की बोतल और फास्टैग से सुराग मिला। उसके बाद 16 टोल को खंगाला गया जिसके बाद अपराधियों की जानकारी मिल गई। हालांकि पुलिस चोरी की रकम 13 लाख 42 हज़ार रुपये बरामद नहीं कर पायी है लेकिन दावा किया है कि वो भी जल्द ही बरामद कर लिया जायेगा ।