मौलिक अधिकारों से जुड़ी पीआईएल वापस लेने की अनुमति देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा:‘हम राक्षस नहीं हैं’ राष्ट्रीय January 25, 2024January 25, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 25 जनवरी (ए) उच्चतम न्यायालय ने एक विवादित जनहित याचिका को वापस लेने की याचिकाकर्ता को अनुमति प्रदान करते हुए बुधवार को कहा कि वे (न्यायाधीश) राक्षस नहीं हैं।