खाने के लाले पड़ जाएंगे:’ यूक्रेन ने फिर लगाई भारत से गुहार- रूस को रोको

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love


कीव, 06 मार्च (ए)। रूस और यूक्रेन के बीच संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि कई देशों ने रूस के खिलाफ कई प्रतिबंध लगाए हैं, लेकिन रूस लगातार यूक्रेन के शहरों पर अपना कब्जा जमाए जा रहा है।  इसी बीच, यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने भारत सहित कई देशों की सरकारों से रूस को यूक्रेन में हमले रोकने की अपील करने का आह्वान किया है। साथ ही कहा कि अगर युद्ध जारी रहा तो खाने के लाले पड़ सकते हैं। 
एक टेलीविज़न संबोधन के दौरान, कुलेबा ने रूस पर युद्धविराम समझौतों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और विदेशी छात्रों सहित नागरिकों को निकालने की अनुमति देने के लिए गोलीबारी बंद करने का आग्रह किया है। 

उन्होंने कहा कि 30 वर्षों तक यूक्रेन अफ्रीका और एशिया के हजारों छात्रों के लिए एक स्वागत योग्य घर था… उनके (विदेशी छात्रों के) आंदोलन को सुविधाजनक बनाने के लिए यूक्रेन ने ट्रेनों की व्यवस्था की, हॉटलाइन स्थापित की, दूतावासों के साथ काम किया … यूक्रेनी सरकार हमेशा से अच्छा करती रही है।
यूक्रेन के विदेश मंत्री ने दावा किया कि रूस उन देशों की “सहानुभूति जीतने” की कोशिश कर रहा है जिनके यूक्रेन में विदेशी नागरिक हैं।
उन्होंने कहा कि अगर रूस विदेशी छात्रों के मामले में “छेड़छाड़” करना बंद कर देता है, तो उन सभी को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा, “मैं भारत, चीन और नाइजीरिया की सरकारों से अपील करता हूं कि रूस से आग को रोकने और नागरिकों को जाने की अनुमति देने की अपील करें।