हाथियों के साथ सेल्फी लेने गया था युवक,उसके बाद जो हुआ–

छत्तीसगढ़ बिलासपुर
Spread the love


बिलासपुर,09 फरवरी (ए)।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर वन मंडल के सीपत परिक्षेत्र में डेरा जमाए हाथियों का दल कटघोरा वन मंडल की ओर बढ़ गया है। इस दौरान सेल्फी ले रहे एक युवक को हाथियों ने पटक कर घायल कर दिया, जबकि गेहूं और सब्जी की फसल को भी रौंद दिया। सीपत इलाके के ऊनी ग्राम के पास लीलाधर नदी के किनारे 12 हाथियों का दल जांजगीर के रास्ते से रविवार को पहुंचा था। यह दल 4 दिन तक सीपत परिक्षेत्र के निरतू में रुका था।
बुधवार की रात हाथी जेवरा, फुटहामुड़ा और पटेलपारा होते हुए कटघोरा वन मंडल की ओर बढ़ गया। बिलासपुर वन मंडल के कुछ गांवों में उसने गेहूं और सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग का ने क्षति करीब एक लाख रुपए की बताई है। प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के लिए प्रकरण तैयार किया जा रहा है। कटघोरा वन मंडल के धौराभाठा में हाथियों के दल ने सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे संतोष पोर्ते को उठाकर पटक दिया। उसके सिर पर चोट आई है। उसे इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है। सक्ती में भी हाथियों के नजदीक जाने वाले एक ग्रामीण की मौत हुई तथा एक घायल हुआ है।