लखनऊ, 12 नवम्बर एएनएस। यूपी के अयोध्या में बनने वाले एयरपोर्ट को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला किया है। अखिलेश ने कहा कि अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट के लिए किसानों को कम मुआवजा देकर जबरन जमीन ली जा रही है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में धर्मपुर, कुटिया, गाजा गांव में लगातार किसानों को परेशान किया जा रहा है।
अखिलेश यादव ने मांग की कि किसानों को जमीन के सर्किल रेट का 6 गुना दिया जाए। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद किसानों ने अखिलेश यादव से मुलाकात की है। अयोध्या के किसानों ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में कहा कि श्री राम एयरपोर्ट के लिये उनसे कम मुआवजा देकर जबरन जमीन ली जा रही है। प्रशासन उनका उत्पीड़न कर रहा है।
