अपहृत छात्र का शव बांध में तैरता मिला उत्तर प्रदेश ललितपुर November 16, 2020November 16, 2020Asia News ServiceSpread the loveललितप, 16नवंबर (एएनएस )। यूपी के ललितपुर जिले में शहर के पटेल नगर से शुक्रवार शाम घर से रहस्यमय ढंग से अपहृत नाबालिग छात्र का शव सोमवार को गोविंद सागर बांध के पानी में तैरता हुआ पुलिस ने बरामद किया है।