नई दिल्ली,11नवम्बर एएनएस। कोरोना वायरस महामारी के बीच हुए बिहार विधानसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार सफलता हासिल की है। इस सफलता पर पार्टी के जश्न में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं। कुछ देर में पीएम बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
