कमला हैरिस की मौसी ने भांजी की जीत पर जताई खुशी राष्ट्रीय November 8, 2020November 8, 2020Asia News ServiceSpread the loveचेन्नई, आठ नवंबर (ए) अमेरिका में उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुईं कमला हैरिस की तमिलनाडु के चेन्नई में रहने वाली मौसी डॉ. सरला गोपालन ने कहा कि वह अपनी भांजी की जीत से गदगद हैं और अब उन्हें उनके शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने की उम्मीद है।