गुब्बारे के अवशेष चीन को लौटाने से अमेरिका ने किया इनकार अंतरराष्ट्रीय February 7, 2023February 7, 2023Asia News ServiceSpread the loveवाशिंगटन, सात फरवरी (ए) अमेरिका ने सोमवार को चीन के जासूसी गुब्बारे के अवशेष उसे लौटाने से इनकार कर दिया। इस गुब्बारे को शनिवार को साउथ कैरोलिना में अटलांटिक महासागर के तट पर मार गिराया गया था।.