दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 270 रन पर समेटा खेल October 27, 2023October 27, 2023Asia News ServiceSpread the loveचेन्नई, 27 अक्टूबर (ए) पाकिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे विश्व कप के मैच में शुक्रवार को यहां 46.4 ओवर में 270 रन पर आउट हो गई।.