न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया, सेमीफाइनल की उम्मीद जीवंत खेल November 9, 2023November 9, 2023Asia News ServiceSpread the loveबेंगलुरु, नौ नवंबर (ए) न्यूजीलैंड ने गुरूवार को यहां ट्रेंट बोल्ट के नयी गेंद से शानदार प्रदर्शन की बदौलत विश्व कप मुकाबले में श्रीलंका को 160 गेंद रहते पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जीवंत रखीं।.