बाढ के फैले पानी में नौका डूबने से छह की मौत खगरिया बिहार August 5, 2020August 5, 2020Asia News ServiceSpread the loveखगड़िया, पांच अगस्त (एएनएस) बिहार के खगडि़या जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में फैले बाढ़ के पानी में मंगलवार की शाम आंधी और बारिश के दौरान एक देशी नौका के डूब जाने से उसपर सवार छह लोगों की मौत हो गयी ।