अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर की रखी आधार शिला रखी

राष्ट्रीय
Spread the love


अयोध्या,05 अगस्त एएनएस । यूपी के अयोध्या नगरी में बुधवार को रामलला के अस्थायी मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा-अर्चना की और मंदिर निर्माण के लिए मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया । यहां पीएम मोदी ने परिसर की परिक्रमा की औरसाष्टांग दंडवत प्रणाम किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने पारिजात के पौधे का रोपण किया। पारिजात के पौधे का भी अपना एक विशेष महत्व है। पारिजात के फूल को भगवान हरि के श्रृंगार और पूजन में प्रयोग किया जाता है, इसलिए इस मनमोहक और सुगंधित पुष्प को हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है। इस मौके पर यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी और संघ प्रमुख मोहन भागवत ने श्रीराम जन्म भूमि परिसर में मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन के दौरान उपस्थित रहे। अयोध्या पहुंचने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी ने हनुमानगढ़ी में दर्शन किया इसके बाद रामलला का दर्शन करने गए। यहां पहुंचते ही पीएम मोदी दण्डवत प्रणाम (पूरी तरह से लेट कर) किया। इसके बाद उन्होंने पूजा और भूमि पूजन शुरू किया ।

पीएम मोदी निर्धारित मुहूर्त में भूमि पूजन के साथ मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी। इनमें नंदा, भद्रा, जया, रिक्ता, पूर्णा, अजिता, अपराजिता, शुक्ला व सौभाग्यनी शामिल हैं। पूजन के बाद इन शिलाओं को राम मंदिर में सुरक्षित रखा जाएगा। पुन: नींव के लिए गर्भगृह का गहराई में उत्खनन होने पर रामलला के सिंहासन के ठीक नीचे इन्हें रखवाया जाएगा।