मध्य प्रदेश में एक फरवरी से फिर स्कूल खुलेंगे भोपाल मध्य प्रदेश January 31, 2022January 31, 2022Asia News ServiceSpread the loveभोपाल, 31 जनवरी (ए)। कोविड-19 महामारी की स्थिति में हुए सुधार के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार को निर्णय लिया कि प्रदेश में एक फरवरी से स्कूल पुनः खोले जायेंगे और पहली से 12वीं तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी।