केरल विमान हादसे की सरकार ने दिए जांच के आदेश

राष्ट्रीय
Spread the love

नई दिल्ली, 08अगस्त एएनएस। केरल के कोझिकोड में कल हुए विमान हादसे में अब तक 2 पायलट समेत  20 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। सरकार ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिये है भारत सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत यह विमान 191 लोगों के साथ दुबई से रवाना हुआ था। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री का जांच विभाग एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेसटिगेशन ब्यूरो इस दुर्घटना की जाच करेंगा। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा AAIB  दो टीमें कोझिकोड जांच के लिए भेजी गई। पहली टीम सुबह पांच बजे और दूसरी टीम 5 बजे पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेयशन अब ख़त्म हो गया है और घायलों का शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।