जौनपुर,26 जुलाई एएनएस । यूपी के जौनपुर जिले में पुलिस का कुख्यात अपराधियो के घर बाजा बजाने की सिलसिला रविवार को भी जारी रहा । इस क्रम में बरसठी पुलिस ने आज टॉप 10 के एक अपराधी व शराब माफिया के गांव में डुगडुगी बजाकर उसकी 30 लाख की चल अचल संपत्ति को कुर्क किया ।मालूम हो कि शनिवार को भी पुलिस ने इसी तरह कर्रवाई करते हुए चार आरोपियों के घर, खेत और वाहनों को सीज़ की थी ।
पुलिस के अनुसार गैंगेस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही में टाप-10 शातिर अपराधी, शराब तस्कर दिनेश कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय रामजीत यादव निवासी राजापुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी। गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जिलामजिस्ट्रेट जौनपुर के आदेश के क्रम में अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति ( एक पक्का मकान कीमत 29 लाख 80 हजार रुपया व एक मोटरसाइकिल वाहन संख्या यूपी-62 एल-2955 कीमत 20000 हजार रुपये कुल संपत्ति लगभग 30 लाख रुपये ) को थाना बरसठी पुलिस व तहसीलदार मड़ियाहूँ, जौनपुर की मौजूदगी में कुर्क करते हुए जब्त किया गया।