वाशिंगटन,23 नवम्बर (ए)। दुनिया भर में वैश्विक महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 5.80 करोड़ के पार हो गई है। संक्रमण से अब तक 13.79 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व भर में दर्ज किए गए कोरोना के कुल मामलों में से लगभग 48 प्रतिशत मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील के हैं।
