दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5.80 करोड़ के पार

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

वाशिंगटन,23 नवम्बर (ए)। दुनिया भर में वैश्विक महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 5.80 करोड़ के पार हो गई है। संक्रमण से अब तक 13.79 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व भर में दर्ज किए गए कोरोना के कुल मामलों में से लगभग 48 प्रतिशत मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील के हैं।

इस महामारी से संक्रमित लोगों और मृतकों की संख्या के मामलों में पहले, दूसरे और स्थान पर क्रमश: अमेरिका, भारत और ब्राजील हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार विश्व के 190 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 5,80,76,075 लोग संक्रमित हुए हैं और 13,79,737 लोगों की मौत हुई है। दूसरी ओर अमेरिका में कोरोना की दूसरी लहर से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। यहां कोरोना से अब तक करीब सवा करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। यहां कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड मामलों का आंकड़ा 2 लाख के पास पहुंच गया है। अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1.20 करोड़ को पार कर गई है।