राजस्थान में 67 और पक्षियों की मौत राष्ट्रीय January 31, 2021January 31, 2021Asia News ServiceSpread the loveजयपुर, 31 जनवरी (ए) राजस्थान में रविवार को 67 और पक्षियों की मौत हो जाने से राज्य में पिछले लगभग एक महीने में अब तक कुल 7,254 पक्षियों की संदिग्ध मौत हो चुकी है। वहीं राज्य के 17 जिले बर्ड फ्लू संक्रमण से प्रभावित है।