अदालत ने आप विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया, बाद में इसे रद्द किया

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (ए) दिल्ली की एक अदालत ने वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक आपराधिक मामले में पेश नहीं होने पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ बुधवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया, लेकिन विधायक के अपने वकील के साथ अदालत में पेश होने के बाद इसे वापस ले लिया।.

विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने गैर-जमानती वारंट जारी करते हुए कहा कि खान की ओर से पेश वकील ने एक अर्जी दी है, जिसमें उन्हें चिकित्सा आधार पर निजी तौर पर पेशी से छूट देने का अनुरोध किया गया, लेकिन इसमें कोई चिकित्सा प्रमाण पत्र नहीं लगाया गया। न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई 23 जनवरी को निर्धारित की।.