अधिकारी सौम्या चौरसिया पांच दिनों लिए न्यायिक हिरासत में

छत्तीसगढ़ रायपुर
Spread the love

रायपुर, 14 दिसंबर (ए) छत्तीसगढ़ की एक विशेष अदालत ने कथित कोयला घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय की उपसचिव सौम्या चौरसिया को पांच दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अधिवक्ताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी।.

चौरसिया के अधिवक्ता फैजल रिजवी ने बताया कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत ने सौम्या चौरसिया को पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उनके अनुसार चौरसिया को 19 दिसंबर को अदालत में पेश किया जाएगा।.