अवैध तरीके से रह रहे 17 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

पालघर/मुंबई, 20 अक्टूबर (ए) मुंबई पुलिस ने राज्य में अवैध रूप से रहने और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर पहचान पत्र प्राप्त करने के प्रयास में 17 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।.

अधिकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बोरीवली में सुमन मोमीन सरदार (31), उमर फारूक मुल्ला (27) और सलमान अयूब खान (34) को गिरफ्तार किया।.अधिकारी ने बताया कि तीनों को उस वक्त पकड़ा गया जब वे फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर बनवाए गए पहचान पत्रों को प्राप्त करने के लिए इलाके में पहुंचे थे। अधिकारी के मुताबिक, उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि उमर और सलमान बांग्लादेशी एजेंट हैं, जो लोगों को देश में अवैध तरीके से लेकर आते हैं।

अधिकारी के मुताबिक, जांच के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि 10 बांग्लादेशी विरार के गोपचरपाड़ा में रह रहे हैं जबकि चार अन्य बांग्लादेशी पालघर जिले के नाला सोपारा के हनुमान नगर में मौजूद हैं।

अधिकारी ने बताया कि 17 बांग्लादेशी नागरिकों को 25 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।