असम में कोविड-19 के 152 नए मामले सामने आए

राष्ट्रीय
Spread the love

गुवाहाटी, 09 नवंबर (ए) असम के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि राज्य में कोविड-19 संक्रमण के 152 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,08,789 हो गई।

उन्होंने बताया इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 943 हो गई।

उन्होंने बताया कि 19 जून के बाद पहली बार संक्रमण के इतने कम मामले सामने आए हैं। गत 19 जून को संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए थे।

राज्य में इस महामारी से स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,01,331 हो गई।

मंत्री ने बताया कि राज्य में इस समय 6,512 मरीजों का इलाज चल रहा है।