आम आदमी पार्टी की गोवा इकाई की उपाध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा दिया

राष्ट्रीय
Spread the love

पणजी, 27 सितंबर (ए) आम आदमी पार्टी (आप) की गोवा इकाई की उपाध्यक्ष प्रतिमा कोतिन्हो ने “निजी और पेशेवर कारणों” के चलते बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।.

उपाध्यक्ष बनाए जाने के एक दिन बाद उन्होंने अपने इस फैसले की घोषणा की।.

आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को संबोधित एक पत्र में कोतिन्हो ने कहा कि उन्होंने जल्दबाजी में नहीं बल्कि अपने निजी व पेशवर लक्ष्यों पर सावधानीपूर्वक विचार करके यह निर्णय लिया।

कोतिन्हो 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर ‘आप’ में शामिल हुई थीं। इस्तीफे में उन्होंने कहा कि यह उनके लिए नए रास्ते और नयी मंजिल तलाशने का समय है।

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि यह निर्णय मेरी दीर्घकालिक आकांक्षाओं और प्रगति के अनुरूप है। मैं एक निडर महिला हूं और मैं गोवा व गोवावासियों की बड़े पैमाने पर मदद करने के लिए अपने तरीके से काम करती हूं और फिलहाल यही मेरी प्राथमिकता है।”

‘आप’ की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पालेकर से संपर्क किए जाने पर उन्होंने कहा कि वह कोतिन्हो के फैसले से आश्चर्यचकित हैं।

उन्होंने बताया, “दरअसल, उन्होंने कल रात मुझे फोन करके राज्य की नई टीम में अपनी नियुक्ति के लिए आभार व्यक्त किया था।”