आम जनता का उत्पीड़न कर रही है भाजपा सरकार : अखिलेश

राष्ट्रीय
Spread the love


लखनऊ, 04 सितम्बर एएनएस। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में समाज के कमजोर वर्गों, किसानों, बुनकरों के प्रति भाजपा सरकार का रवैया उपेक्षा और संवेदनशून्यता का है। पता नहीं क्यों भाजपा जनहित पर ध्यान देने के बजाए जनता को उत्पीड़न का शिकार बनाने में ज्यादा रूचि लेती है।
सत्ता में आए साढ़े तीन साल बीत गए। जनता के कल्याण की एक भी योजना वह लागू नहीं कर पाई, बस पूरे समय तक वह समाजवादी सरकार के अच्छे कामों को नकारने और दिखावे में, उन्हें अपना बताने की कवायद ही करती रही है। अखिलेश ने शुक्रवार को जारी बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि बुनकरों को पुराने बकाये के नाम पर आज भी प्रताड़ित किया जा रहा है। भाजपा अपने आरएसएस एजेंडा के तहत ऐसा कर रही है। अब तक एक यूनिट भी बिजली उत्पादन न करने वाली भाजपा सरकार को जनसामान्य को किसी न किसी तरह परेशान करने में विशेष आनंद आता है। और कुछ नहीं तो पावर कारपोरेशन ने बिजली दरों में स्लैब परिवर्तन का ही इरादा कर लिया है। पहले उनके प्रयास सफल नहीं हुए तो अब नए सिरे से बिजली दरें बढ़ाने की साजिशें की जा रही है। 4 किलोवाट का बिजली का फिक्स चार्ज अब तक 330 रुपये प्रतिमाह था, भाजपा सरकार के इशारे पर पावर कारपोरेशन अब इसे 360 रुपये करने का प्रस्ताव ले आया है। यह उपभोक्ताओ के साथ धोखा है। समाजवादी पार्टी ने वर्तमान नाजुक हालात में आर्थिक कठिनाइयों में गुजर रहे उपभोक्ताओं के 6 माह के बिजली बिल माफ करने और किसानो के ट्यूबवेलों से सभी प्रकार के मीटर हटाकर पहले की तरह ही व्यवस्था बहाली की मांग की है।