आम बजट: टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव,सात लाख की आय पर कोई टैक्स नहीं

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली,01फरवरी (ए)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव का एलान कर दिया है। वित्त मंत्री ने राहत देते हुए एलान किया कि अब 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स नहीं देना होगा। बता दें पहले यह सीमा पांच लाख रुपये की थी।

 नया टैक्स स्लैब

0 से 3 लाख रुपये – शून्य

3 से 6 लाख रुपये – 5%

  6 से 9 लाख रुपये – 10%

9 से 12 लाख रुपये – 15%,

12 से 15 लाख रुपये-20 %

 15 लाख से ऊपर- 30%