आरएसएस प्रमुख शुक्रवार से तीन दिनों के लिए करेंगे जम्मू कश्मीर की यात्रा

राष्ट्रीय
Spread the love

जम्मू, 10 अक्टूबर (ए) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत 13 अक्टूबर को तीन दिनों की यात्रा पर जम्मू कश्मीर आयेंगे। आरएसएस ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के अनुसार इस केंद्रशासित प्रदेश की उनकी यात्रा संगठन के कामकाज की समीक्षा के लिए आरएसएस नेताओं द्वारा देशभर में की जा रही यात्राओं के मध्य हो रही है।

संघ ने बताया कि इस यात्रा के दौरान आरएसएस प्रमुख इस केंद्रशासित प्रदेश में संगठन के कामकाज तथा संगठन द्वारा चलायी जा रही सामाजिक उत्थान गतिविधियों की समीक्षा करने के लिए 14 अक्टूबर को कार्यकर्ताओं की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

उसने बताया कि वह अगले दिन एक समन्वय समिति की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे तथा कठुआ में स्वयंसेवकों की एक सभा को संबोधित करेंगे।

उसने कहा कि आरएसएस 2025 में अपनी स्थापना का 100 साल पूरा कर रहा है तथा भागवत की यात्रा के दौरान संगठन के विस्तार लक्ष्य से संबंधित काम की भी चर्चा की जाएगी