इमरान ने जेल में उनकी जान लेने की एक और कोशिश किये जाने की आशंका जताई राष्ट्रीय October 27, 2023October 27, 2023Asia News ServiceSpread the loveलाहौर, 27 अक्टूबर (ए) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने आशंका जताई है कि जेल में उन्हें धीमा जहर देकर उनकी जान लेने की एक और कोशिश की जा सकती है, क्योंकि उन्होंने देश छोड़ने से इनकार कर दिया है।.