उत्तराखंड में कोविड-19 के 267 नए मामले

राष्ट्रीय
Spread the love

देहरादून, तीन जनवरी (ए) उत्तराखंड में रविवार को 267 नए मरीजों में कोविड 19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि पांच अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, 267 मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 91,811 हो गयी है। ताजा मामलों में से सर्वाधिक 123 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 54, हरिद्वार में 22 और उत्तरकाशी में 18 मरीज मिले।

रविवार को प्रदेश में पांच और कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ दिया। महामारी से अब तक प्रदेश में 1,527 मरीज जान गंवा चुके हैं।

प्रदेश में रविवार को 244 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 84,705 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 4,376 है।

प्रदेश में कोविड-19 के 1,203 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।