उत्तराखंड में कोविड-19 के 325 नये मामले

राष्ट्रीय
Spread the love

देहरादून, 15 अगस्त (ए) उत्तराखंड में शनिवार को 325 लोगों को कोविड-19 से पीड़ित पाया गया, जिससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 11,940 हो गये, जबकि बीमारी के कारण चार और मृत्यु होने के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 151 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है।

बुलेटिन में बताया गया कि एम्स, ऋषिकेश में तीन और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी सरकारी अस्पताल में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है।

हरिद्वार जिले में अधिकतम 135 नये मामले सामने आए, जबकि नैनीताल में 62, देहरादून में 34, रुद्रप्रयाग में 27, उधमसिंह नगर में 23, टिहरी में 16, चमोली में 13, अल्मोड़ा में नौ, पौड़ी में तीन, चंपावत में दो और पिथौरागढ़ में एक मामले सामने आये हैं।

नए मामलों के साथ उत्तराखंड में कोविड-19 के मामले बढ़कर 11,940 हो गये, जिनमें से 7,748 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, 44 राज्य से बाहर चले गए हैं और 151 की मौत हो गई है।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,997 है।