उत्तराखंड में 424 नए कोविड मामले

राष्ट्रीय
Spread the love

देहरादून, छह दिसंबर (ए) उत्तराखंड में रविवार को 424 नए मरीजों में कोविड 19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि चार अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड दिया । स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 424 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 77997 हो गयी है । इसमें कहा गया है कि ताजा मामलों में से सर्वाधिक 171 देहरादून जिले में सामने आए जबकि हरिद्वार में 59 और नैनीताल में 40 मरीज मिले ।

रविवार को प्रदेश में चार और कोविड मरीजों ने दम तोड़ दिया । महामारी से अब तक प्रदेश में 1285 मरीज जान गंवा चुके हैं ।

प्रदेश में रविवार को 346 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए । अब तक कुल 70634 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 5223 है ।

प्रदेश में कोविड 19 के 855 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।